द.पू.रे. ने अभी तक किया 10,738 ली. हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन

0
105

कोलकाता : वैश्‍विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे (द.पू.रे.) निरंतर रूप से तत्पर है। इसके तहत अभी तक द.पू.रे. द्वारा 10,738 ली. हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन कर लिया है। इसके साथ ही द.पू.रे. की ओर से 1,18,045 पुनः व्यवहार योग्य फेस मास्क भी तैयार किए गए हैं। द.पू.रे. के चारों डिविजनों खड़गपुर, आद्रा, राँची व चक्रधरपुर में और खड़गपुर वर्कशॉप में उक्त उत्पादन किए गए हैं।

Advertisement