डॉ. एस. आनंद की कलम से व्यंग्य कविता ‘ये हमारे केश हैं या…’

0
107
डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

ये हमारे केश हैं या…

पति ने कहा
तुम्हारे लहराते गेसू
सावन की घटा का
अहसास करा रहे हैं
मैं और तुम दोनों पास आ रहे हैं।
कभी रिमझिम फुहार
कभी बादलों की मनुहार
जब भी कभी बादल फटेगा
तुम्हारे केशों में अटकेगा।
पत्नी ने कहा- धत्
ये हमारे केश हैं
या गोबर्द्धन पर्वत!

-डॉ.एस.आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

यह भी पढ़ेें : डा.एस.आनंद की कलम से व्यंग्य कविता ‘लाचारी’

Advertisement