टॉलीवुड अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

0
93

कोलकाता : टॉलीवुड की एक अभिनेत्री द्वारा अपने प्रेमी पर दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने एवं उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने का आरोप सामने आया है। इस मामले में तकरीबन 3 दिन पहले अभिनेत्री की तरफ से जादवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को अदालत में भी पेश किया गया जहाँ से उसे 2 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गत 5 जुलाई को अभिनेत्री को फ्लैट में अकेला पाकर उसके प्रेमी द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आयी थी। पीड़ित अभिनेत्री का आरोप है कि अभियुक्त ने उसकी वीडियो भी बनाया था औऱ उसे वायरल करने के नाम पर पीड़िता को वह ब्लैकमेल करता था। अन्ततः पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ दुष्कर्म एवं धमकी देने का मामला दायर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की तफ्तीश जारी है।

Advertisement