कोलकाता में कोरोना के हालातों पर अमेरिकी अखबार का बड़ा दावा

0
256

अमेरिका/कोलकाता : अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने पूरे देश में कोरोना की स्थिति को लेकर कुछ अहम बातों का जिक्र किया है और इन बातों में कोलकाता का नाम भी शामिल है। दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अखबार ने भारत में कोरोना वायरस से कम हो रही मौत को एक ‘रहस्य’ करार दिया है। अखबार की तरफ से साफ-साफ कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस के आँकड़ों के पीछे विरोधाभास है। दरअसल, अखबार की तरफ से भारत में कोरोना के तकरीबन 10 लाख मामलों एवं मौत का आँकड़ा सिर्फ 25 हजार होने पर सवाल खड़ा किया गया है।

अखबार का कहना है कि भारत के कई जगहों पर कोरोना से होने वाली मौत का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो पा रहा है, साथ ही भारत में कैपिटा टेस्टिंग रेट भी कम है। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि वॉशिंगटन पोस्ट ने 4 शहरों से मार्च से लेकर जून तक के बीच कोरोना के कारण हुई मौतों का आँकड़ा माँगा। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई एवं कोलकाता शामिल थे। दावा किया गया है कि सिर्फ मुंबई की तरफ से कोरोना मृतकों का अप टू डेट आँकड़ा दिया गया है जबकि कोलकाता से कोई आँकड़ा नहीं दिया गया है।

Advertisement