कोरोना ने रोका ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का काम!

0
186

टनल इंचार्ज समेत कई कर्मी कोरोना संक्रमित
कोलकाता : अब ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना पर कोरोना का प्रकोप नजर आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो मेट्रो परियोजना के काम में जुटे 30 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टी हुई है। यहाँ तक की टनल इंचार्ज भी कोरोना की चपेट में बताया गया है। जिसके कारण फिलहाल ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना का काम बंद किये जाने की खबरें सामने आ रही है। स्थिति को देखते हुए तकरीबन 150 कर्मियों को क्वारंटाइन में भेजा गया है। बता दें कि लॉकडाउन के कारण ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का काम बंद था। अनलॉक-1 की शुरुआत होने के बाद 15 जून को ही काम शुरू हो गया था। सूत्रों के अनुसार क्वारंटाइन में भेजे गये 150 कर्मियों की कोरोना जाँच की गयी है। जब तक सभी कर्मियों की रिपोर्ट नहीं आती तब तक कथित तौर पर मेट्रो का काम बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement