कोरोना के बाद अब इबोला का खतरा!

0
149

नयी दिल्ली : अब तक तो पूरे विश्‍व की कोरोना से लड़ाई जारी है। वहीं इसी बीच एक और बिमारी के संक्रमण ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, कोरोना के बाद अब इबोला वायरस का संक्रमण फैल रहा है। विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से बताया गया है कि कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में इबोला संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। यह बिमारी भी कोरोना की तरह घातक है और इसका सामना करने के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत रखनी होगी। इसीलिए जरूरी है कि इस बीमारी से निपटने के लिए दुनिया अभी से सतर्क हो जाये।

संगठन की तरफ से बताया गया है कि कांगों में इबोला के 56 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। डब्ल्यूएचओ की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि उसने इबोला के प्रकोप से निपटने के लिए 1.75 मिलियन डॉलर जुटाए हैं लेकिन यह केवल कुछ और हफ्तों तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इबोला संक्रमण से मौतें भी हो रही है। हालांकि अभी इससे मरने वालों की संख्या कम दिख रही है लेकिन इनके फैलने का खतरा अधिक है।

Advertisement