कल माध्यमिक और शुक्रवार को उच्च माध्यमिक के परिणाम होंगे घोषित

0
141

कोलकाता : बुधवार को माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने वाला है। वहीं सूत्रों के अनुसार आगामी 17 जुलाई को उच्च माध्यमिक का रिजल्ट निकलेगा। मंगलवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि माध्यमिक की सभी विषय की परीक्षा हुई थी, इसीलिए मेधा तालिका भी प्रकाशित की जायेगी। वहीं उच्च माध्यमिक में कुछ विषयों की परीक्षा बाकी है, इसीलिए उच्च माध्यमिक के लिए मेधा तालिका तैयार नहीं की गयी है।

यहाँ देख सकेंगे विद्यार्थी अपना रिजल्ट
सूत्रों के अनुसार इस साल तकरीबन 14 वेबसाइट्स के माध्यम से विद्यार्थी अपना रिजल्ट जान सकेंगे। इसमें परिषद का निर्दिष्ट वेबसाइट wbbse.org, wbresults.nic.in तो शामिल है ही। इसके अलावा www.exametc.com, www.indiaresults.com एवं www.results.shiksha वेबसाइट पर जाकर भी विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा सभी वेबसाइट की लिस्ट नीचे दी गयी है। इतना ही नहीं एसएमएस के माध्यम से भी विद्यार्थियों को अपना रिजल्ट पता चल जायेगा।

Advertisement