कल और 24 जुलाई को होगा माध्यमिक के मार्कशीट का वितरण

0
150

कोलकाता : माध्यमिक के मार्कशीट का वितरण कल और 24 जुलाई को किया जाएगा। राज्य में 23 जुलाई को घोषित लॉकडाउन की वजह से इस दिन मार्कशीट का वितरण नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्कूल में मार्कशीट लेने केवल परीक्षार्थियों के अभिभावक ही जा सकेंगे। हालांकि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBBSE) की ओर से मंगलवार को मार्कशीट वितरण को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। इस निर्देशिका में मार्कशीट वितरण के दौरान शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया है। परिषद के इस आदेश का कुछ शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है, वहीं कुछ शिक्षक संगठन इस निर्णय से खुश नहीं हैं।

50 फीसदी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश

परिषद के आदेश में कहा गया है कि यदि स्कूल के प्रधान शिक्षक चाहें तो वे एक रोस्टर तैयार कर सकते हैं ताकि मार्कशीट वितरण के दिनों में कम से कम 50 प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित की जा सके। बोर्ड की तरफ से निर्देश दिया गया है कि यदि किसी व्यक्ति ने इस मामले में सहयोग नहीं किया, तो बोर्ड को उसकी रिपोर्ट भेजी जाए। हालांकि विज्ञप्ति में वैसे शिक्षकों को छुट देने के बारे में कहा गया है जो कंटेनमेंट जोन में रहते हैं।

WBBSE द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें

Advertisement