कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को अब नहीं कहेंगे ‘माय लॉर्ड’ या ‘लॉर्डशिप’

0
225

कोलकाता : अब कलकत्ता हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस को ‘सर’ कहकर सम्बोधित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने राज्य के सभी न्यायालयों को आदेश भेजा है कि अब उन्हें कोई लॉर्डशिप या माय लॉर्ड कहकर न पुकारे बल्कि उन्हें सर कहकर संबोधित किया जाए। चीफ जस्टिस के फैसले का स्वागत किया गया है। इस फैसले की वजह से पश्चिम बंगाल के जिला न्यायालय और रजिस्ट्री स्टाफ अब कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को ‘माय लॉर्ड’ या ‘लॉर्डशिप’ नहीं कहेंगे बल्कि उन्हें सर कहकर संबोधित करना होगा।

Advertisement