कंगना ने अनुराग के लिए कहा ‘ये रहे मिनी महेश भट्ट’

0
119

मुंबई : कंगना रनौत और बॉलीवुड के बीच तो जैसे अलग सी जंग चल रही है। नेपोटिजम को लेकर कंगना ने हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखी है। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद भी उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों पर हमला बोला था। वहीं दूसरी तरफ अनुराग कश्यप भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब कंगना और अनुराग के बीच जुबानी जंग छिड़ी नजर आ रही है। सिलसिला शुरू हुआ था अनुराग के एक इंटरव्यू से जहाँ उन्होंने कंगना को डरावना बताया था। बस कंगना चुप कहाँ बैठने वाली थीं, उन्होंने भी तुरंत अनुराग को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें मिनी महेश भट्ट कह दिया। कंगना ने अनुराग कश्यप पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। कंगना ने लिखा है कि ये हैं मिनी महेश भट्ट जो कंगना को अकेली और झूठे लोगों से घिरा हुआ कह रहे हैं। ये लोग कंगना का इस्तेमाल कर रहे हैं। एंटी-नेशनल्स व अर्बन नकसल्स जो आंतकवादियों को बचातें हैं, अब मूवी माफिया को बचा रहे हैं।

कंगना ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आज खून के प्यासे आतंकवादी प्रमोटर्स अर्बन नकसल्स और एंटी – नेशनल्स पूरी तैयारी के साथ आये हैं। अब वे एक अकेली योद्धा के खिलाफ खड़े हैं, उन लोगों को बचाने के लिए जिन्होंने सुशांत को मानसिक और भावनात्मक तौर पर आहत किया। जब सुशांत को मार दिया गया तब क्या उन्होंने एक भी शब्द कहा था? इससे पहले अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट कर कंगना को कहा था कि बस कंगना अब बहुत हो गया। अगर तुम्हारे घरवालों या दोस्तों को भी यह नहीं दिखता तो फिर सच्चाई यह है कि हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और आज तुम्हारा अपना कोई नहीं है। बाकी तुम्हारी मर्जी, मुझे जो गाली बकनी है बको।

Advertisement