इस बार नहीं होगी अमरनाथ यात्रा

0
116

श्रीनगर : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यात्रा को रद्द रखने का फैसला लिया है। अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी। गौरतलब है कि इससे पहले अमरनाथ यात्रा के शुरू होने की तारीख 23 जून थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे टाल दिया गया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में कोरोना के संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हुई है, इसलिए प्रशासन ने 21 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा को भी रद्द करने का फैसला लिया है।

Advertisement