आईआईएफएल फाइनेंस ने लॉन्च की डिजिटल गोल्ड लोन की सुविधा

0
163

कोलकाता : भारत की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों में से एक आईआईएफएल फाइनेंस ने डिजिटल गोल्ड लोन की सुविधा लॉन्च की है। इसके तहत ग्राहक शाखा में गए बिना ही ॠण हासिल कर सकते हैं। आईआईएफएल फाइनेंस के ग्राहक अपने गोल्ड लोन खाते के टॉप-अप और नवीनीकरण, बैंक खाते को जोड़ने, ॠण संबंधी स्टेटमेंट को डाउनलोड करने, ईएमआई का भुगतान करने आदि सुविधाओं का भी आसानी से लाभ उठा सकते हैं।

आईआईएफएल फाइनेंस के बिजनेस हेड- गोल्ड लोन सौरभ कुमार ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे ग्राहक तमाम प्रतिबंधों और कोरोना के डर के कारण अपने घरों से बाहर निकलने में जिस कठिनाई का सामना कर रहे थे, उसके बारे में हमें पूरी जानकारी थी और इसीलिए हमने डिजिटल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा ग्राहकों को व्यापार या आपात स्थिति के लिए धन की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करेगी, वह भी उनके घर पर या दिन या रात के किसी भी समय। हम मानते हैं कि यह हमारे ग्राहकों की मदद करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, न सिर्फ कोविड- 19 के वर्तमान दौर में, बल्कि इससे भी आगे हमारे ग्राहकों को इससे बहुत सहायता मिलेगी।”

Advertisement