अलीपुर जजेज कोर्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जले

0
177

कोलकाता : मंगलवार सुबह अलीपुर जजेज कोर्ट में आग लगने की घटना सामने आयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तकरीबन 8 बजे जाजेज कोर्ट के 13 नंबर रूम में आग लग गयी। रूम के अंदर से स्थानीय लोगों ने धुँआ निकलते देखा। तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद दमकल की 4 गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँची। सूत्रों की मानें तो थोड़ी ही देर में दमकल की तरफ से आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी थी वहाँ कई पुराने दस्तावेज और रिकॉर्ड रखे थे जो कि जलकर खाक हो गये। दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में आग लगी थी।

Advertisement