अमेरिका में बंद हो जाएगा चीनी दूतावास!

0
76

वॉशिंगटन : अमेरिका में चीन के दूतावासों को बंद किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार बुधवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गयी ब्रीफिंग में इसके संकेत मिले हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रीफिंग के दौरान बताया कि देश में चीन के राजनयिक दूतावासों को बंद किया जा सकता है। जब उनसे सवाल पूछा गया था कि चीनी दूतावासों को बंद करने की क्या योजना है तो ट्रंप ने कहा कि जहां तक सवाल अतिरिक्त दूतावासों को बंद करने का है तो यह संभव है। ‘मुझे लगता है कि एक में आग की घटना के बाद हमने इसे बंद कर दिया था। मुझे आशंका है कि वे कागजातों को जला रहे थे। यह सब किस विषय से जुड़ा था, मैं यही सोच के हैरान हूँ।’ बता दें कि बुधवार को अमेरिका के विदेश विभाग ने चीन को शुक्रवार तक ह्यूस्टन में अपने कंसुलेट को बंद करने का आदेश दिया है।

Advertisement