ह्यूंडई ने ‘द नेक्स्ट डायमेंशन’ के माध्यम से लॉन्च किया TUCSON

0
129

कोलकाता : देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने ‘वर्चुअल वर्ल्ड ऑफ ह्यूंडई’ के जरिये ‘द नेक्स्ट डायमेंशन’ में अपने 3 शानदार और बेस्ट सेलिंग ब्रांड New CRETA- The Ultimate SUV, Spirited New VERNA और the new TUCSON को प्रदर्शित किया। उद्योग जगत के अपनी तरह के इस पहले फुल स्केल ह्यूमन सेंट्रिक शोकेस में ह्यूंडई के बेहतरीन सत्रों ने हर अनुभव को जीवंत करते हुए डायनामिक फिजिकल और डिजिटल वर्ल्ड के बीच की दूरी को खत्म कर दिया।

उद्योग जगत के इस पहले और सबसे उन्नत वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ एस.एस. किम ने कहा, ‘इस अनूठे डिजिटल एक्सपीरियंस ‘द नेक्स्ट डायमेंशन’ के रूप में ह्यूंडई के वर्चुअल वर्ल्ड को आपके सामने प्रस्तुत करने की मुझे खुशी है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने कौशल से ह्यूंडई ने हर अनुभव को जीवंत कर देने की दिशा में नई मिसाल कायम की है। ‘द नेक्स्ट डायमेंशन’ ह्यूमन सेंट्रिक डिजाइन के जरिये अलग-अलग संस्कृतियों की व्यापक अभिव्यक्ति है।’

Advertisement