स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का AIIMS में ट्रायल आज

0
113

नयी दिल्ली : जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोग इसके वैक्सीन के जल्द से जल्द तैयार हो जाने की दुआ मांग रहे हैं। वैक्सीन बनाने की कवायद भी लंबे समय से चल रही है और सोमवार से दिल्ली के AIIMS में ‘कोरोना’ वैक्सीन का मानव परीक्षण भी शुरू हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम 100 लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर साढ़े 11 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। वहीं पूरी दुनिया में 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पटना AIIMS में भी मानव परीक्षण शुरू हो चुका है। हरियाणा के रोहतक पीजीआई में भी मानव परीक्षण चल रहा है। पता चला है कि पटना-रोहतक परीक्षण में कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है, जो शुभ संकेत है। यही नहीं देश के कुल 12 संस्थानों में इस वैक्सीन पर मानव परीक्षण का काम शुरू हो चुका है।

Advertisement