स्क्रीनिंग में यात्री का तापमान निकला सामान्य जबकि था वह कोरोना संक्रमित

0
169

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट में एक अजीब सी घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एक यात्री की कोरोना जाँच की गयी तो उसका तापमान सामान्य था लेकिन असलियत में वह कोरोना पीड़ित था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से दिल्ली के रास्ते कोलकाता पहुँचे उक्त यात्री की एयरपोर्ट में थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। इस दौरान उसके शरीर का तापमान सामान्य देखा गया जबकि वह अपने साथ खुद की कोरोना रिपोर्ट लेकर यात्रा कर रहा था। उस रिपोर्ट में उक्त यात्री के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी थी। वह यात्री 14 जुलाई को स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवार होकर कोलकाता पहुँचा था। इस घटना के बाद से एयरपोर्ट प्रबंधन भी थोड़ा चिंतित नजर आ रहा है। वहीं स्क्रीनिंग को लेकर अब और ज्यादा सावधानी बरतने की भी हिदायत दी गयी है।

Advertisement