सर्वर डाउन होने से रिजल्ट जानने के लिए परेशान हुए विद्यार्थी

0
222

कोलकाता : शुक्रवार को पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। हालांकि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही सर्वर डाउन हो गया और विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए विभिन्न वेबसाइटों के चक्कर काटते रहे। वेबसाइट पर “उच्च माध्यमिक का रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करने पर ‘आवश्यक कार्यों के कारण वेबसाइट पर रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है’, यह जानकारी दी जा रही थी। परीक्षा परिणाम जानने को लेकर हर विद्यार्थी के मन में एक अलग ही कौतूहल होता है। ऐसे में रिजल्ट की जानकारी देने वाले सर्वर के डाउन होने से विद्यार्थी काफी परेशान हुए। हालांकि देर शाम वेबसाइट का सर्वर सही से काम करने लगा था और विद्यार्थी अपना रिजल्ट भी देख पा रहे थे।

यह भी पढ़ें : बंगाल : उच्च माध्यमिक के परिणाम घोषित, 90.13 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

यह है उच्च माध्यमिक के टॉपर विद्यार्थी का रिजल्ट

Advertisement