राम मंदिर : भूमि पूजन कार्यक्रम में 5 अगस्‍त को पीएम मोदी जाएंगे अयोध्या

1
224
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ की बैठक के बाद तय हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने 5 अगस्त को अयोध्या में आयोजित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी के उपस्थिति की तारीख तय कर दी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी की उपस्थिति को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से निवेदन किया था, जिसपर 5 अगस्त की मुहर लगा दी गई है। सूत्रों की मानें तो इस दिन पीएम मोदी करीब 4 घंटे रामनगरी अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान पीएम श्रीराम मंदिर का भूमि व शिलान्यास करने के साथ ही अयोध्या में पर्यटन पर भी कार्यक्रम देखेंगे।

Advertisement