राजस्थान : तल्ख हुए गहलोत के तेवर, पायलट ने कहा आश्चर्य की बात नहीं

0
207

जयपुर : राजस्थान में आए सियासी भूचाल के नियंत्रित होने के बाद भी वहां का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोतपूर्व उप मुख्यमंत्री सचिव पायलट के बयानों से राजनीतिक पारे के चढ़े होने का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने तल्ख तेवर में पायलट पर हमला बोलते हुए कहा, “हम जानते थे कि वो निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है। मैं यहाँ बैंगन बेचने नहीं आया हूँ, मैं यहां कोई सब्जी बेचने नहीं आया हूँ। मैं मुख्यमंत्री बनने आया हूँ”।

सीएम अशोक गहलोत के निशाना साधने के बाद सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा वे दुखी हैं, लेकिन उन्हें आश्चर्य नहीं है कि उनपर अंत में इस तरह के निराधार, अफ़सोसजनक आरोप लगाए जा रहे हैं।

Advertisement