रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद की मौत, उनके चेहरे ने ऋषि कपूर भी कर दिया था हैरान!

0
181

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की तरह ही दिखने वाले उनके हमशक्ल जुनैद शाह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जुनैद 28 साल के थे। कश्मीरी पत्रकार यूसुफ जमीन ने ट्वीट कर इस दुखद घटना की जानकारी दी। आपको बता दें कि जुनैद मॉडलिंग कर रहे थे। उनकी शक्ल रणबीर कपूर से काफी मिलती थी इसीलिए उनकी फैन फोलोविंग काफी अच्छी थी। वे अपने सोशल साइट्स पर भी काफी एक्टिव थे। एक बार तो खुद ऋषि कपूर भी जुनैद का चेहरा देखकर हैरान रह गये थे। जुनैद की इस अकास्मिक मौत से उनका पूरा परिवार सदमे में है।

Advertisement