बीएसआईडीएल ने आसनसोल में शुरू किया ‘टाउन हाउस – द लाइफस्टाइल डुप्लेक्स होम्स’ का दूसरा चरण

0
138


आसनसोल : बंगाल सृष्टि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (बीएसआईडीएल) ने आसनसोल में ‘टाउन हाउस – द लाइफस्टाइल डुप्लेक्स होम्स’ का दूसरा चरण लॉन्च किया है। इस लॉन्च में बीएसआईडीएल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अभिषेक भारद्वाज, चीफ एक्जिक्यूटीव ऑफिसर साहिल सहारिया और बंगाल सृष्टि के सदस्य मौजूद रहे। मॉडल फ्लैट्स को संभावित खरीददारों के देखने के लिए खोल दिया गया है।

अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि आसनसोल में विलासितापूर्ण अंदाज वाले घरों की माँग को ध्यान में रखते हुए बंगाल सृष्टि ने कुछ साल पहले सृष्टिनगर में टाउन हाउस लॉन्च किए थे। यहाँ तक कि लॉकडाउन भी घर खरीददारों के उत्साह को कम नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में डुप्लेक्स की कीमत सीमा के भीतर रखी गई है, जबकि इनमें सुविधाएँ बेहतरीन दी जा रही हैं।

Advertisement