बाँकुड़ा-सोनामुखी इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य हुआ पूरा

0
138

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिविजन के बाँकुड़ा-सोनामुखी सेक्शन में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। इस सेक्शन में जरूरी सुरक्षा क्लिअरेंस के लिए 18 जुलाई को कमिश्‍नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) कार्य का निरीक्षण करेंगे। बाँकुड़ा-सोनामुखी सेक्शन, बाँकुड़ा-मसग्राम इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है। बाँकुड़ा से मसग्राम तक कुल 118 कि.मी. का प्रोजेक्ट है, जिसका अनुमानित खर्च 106.45 करोड़ रुपये है। वर्तमान समय में 41 कि.मी. के बाँकुड़ा-सोनामुखी सेक्शन का काम पूरा हो चुका है, जिसपर लगभग 41.8 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। बाँकुड़ा और सोनामुखी के बीच कुल 8 पैसेंजर हॉल्ट्स हैं। वहीं सोनामुखी और मसग्राम प्रोजेक्ट के 77 कि.मी. के बचे हुए भाग का काम पूरी तेजी से चल रहा है। यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली है।

Advertisement