बंगाल : कोरोना संक्रमण से 20 और लोगों की मौत, संक्रमण का मामला साढ़े 34 हजार के करीब

1
341

24 घंटे में संक्रमण के 1589 नये मामले, कोलकाता में 425 नये मामलों की पुष्टि


मृतकों की संख्या 1000 पहुँची
कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,589 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पश्‍चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 34,427 पर पहुँच गए हैं। इस दिन 20 और लोगों के कोरोना संक्रमण से मारे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1000 पहुँच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए बुलेटिन से उक्त जानकारी मिली है। बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से बुधवार तक 20,680 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।

राज्य में कोविड-19 के 12,747 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बुधवार को कुल 11,388 सेम्पल की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद राज्य में टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 6,49,928 पर पहुँच गया है। बुधवार को दर्ज हुए नये मामलों में 425 मामले (कुल 10975) केवल कोलकाता में दर्ज हुए हैं। वहीं उत्तर 24 परगना में 347 (कुल 6632), हावड़ा में 151 (कुल 4390) व हुगली में 74 (कुल 1687) मामलों की पुष्टि हुई है।

देश में कोरोना के आँकड़े इस प्रकार हैं

देश में कोरोना के आँकड़े

Advertisement