बंगाल : उच्च माध्यमिक के परिणाम घोषित, 90.13 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

3
312
उच्च माध्यमिक के रिजल्ट काउंसिल की चेयरपर्सन महुआ दास

आंकड़ों पर एक नजर

कुल परीक्षार्थी : 761583
कुल पास : 6,80,057
पास % : 90.13%
छात्र पास % : 90.44%
छात्राएँ पास % : 90%

कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को उच्च माध्यमिक का रिजल्ट घोषित किया गया। उच्च माध्यमिक का रिजल्ट परिषद की चेयरपर्सन महुआ दास ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से घोषणा किया। इस बार रिकॉर्ड 90.13% परीक्षार्थी पास हुए हैं। छात्रों का पास प्रतिशत 90.44 और छात्राओं का पास प्रतिशत भी 90% से ज्यादा लेकिन छात्रों से थोड़ा कम रहा। इस बार नंबर 1 पर रहने वाले परीक्षार्थी ने 500 में से 499 (99.8%) नंबर प्राप्त किया है। उच्च माध्यमिक का रिजल्ट 31 जुलाई को काउंसिल के 52 वितरण केंद्र से स्कूलों को दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की वजह से इस साल उच्च माध्यमिक की पूरी परीक्षा संचालित नहीं हो पायी थी। ऐसे में रिजल्ट की घोषणा तो हुई लेकिन इस बार कोई मेधा सूची जारी नहीं की गयी।गौरतलब है कि गत 12 मार्च से उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरु हुई थी लेकिन इसी महीने में कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया था। इसकी वजह से 23, 25, 27 मार्च की परीक्षा नहीं हो पाई थी।

शाम को 4 बजे से काउंसिल के अधिकारिक वेबसाइट व अन्य वेबसाइट्स पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

इन वेबसाइटों पर देख सकेंगे रिजल्ट
http://wbresults.nic.in/
http://www.exametc.com/
http://www.westbengal.shiksha

Advertisement