पूर्व भारतीय कप्तान व बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली का खुलासा

0
151

नई दिल्ली/कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली द्वारा एक नया खुलासा किया गया है, जिसमें उन्होंने वनडे टीम से उन्हें बाहर किये जाने के फैसले को हैरान करने वाला बताया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ ने एक ‘बांग्ला’ अखबार को दिये गये साक्षात्कार में अपनी मन की बात बताते हुए कहा, ‘साल 2007 में मुझे तब टीम से बाहर किया गया था, जब मैंने उस कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। यह फैसला मेरे लिए काफी हैरान करने वाला था। मुझे अगर प्रैक्टिस का मौका मिले तो अभी भी मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में रन बना सकता हूँ।’

उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘आपका प्रदर्शन चाहे जितना भी अच्छा हो लेकिन जब आपके पास प्लैटफॉर्म ही नहीं रहेगा तो आप अपना प्रदर्शन कहाँ दिखाऐंगे?’ उल्लेखनीय है कि ग्रैग चैपल से विवाद के बाद गांगुली को कप्तानी और टीम दोनों से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद साल 2006 में उन्होंने दमदार वापसी की थी। इसके बाद भी उन्हें साल 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम से बाहर कर दिया गया था। 1 साल बाद उन्होंने सन्यास ले लिया था।

Advertisement