नेपाली हैं ‘राम’ और नेपाल में है असली अयोध्या!

0
267

नयी दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बेहद आश्‍चर्यजनक बयान दिया है। ओली एक तरफ अपनी कुर्सी बचाने के लिए नये-नये तिकड़म अपना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वे भारत के खिलाफ बयानबाजी करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ओली ने कहा है कि ‘भगवान राम’ भारतीय नहीं बल्कि नेपाली हैं। नेपाल की मीडिया ने के. पी. शर्मा ओली का हवाला देते हुए लिखा है, ‘असली अयोध्या नेपाल में है, भारत में नहीं। भगवान राम नेपाली हैं, भारतीय नहीं।’

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली इन दिन चीन की शह पर चल रहे हैं। वे नेपाल की जनता का भरोसा पाने के लिए कभी नए नक्शे में भारतीय क्षेत्र को अपना बता देते हैं तो कभी नेपाल में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए भारत से आ रहे लोगों को जिम्मेवार ठहरा देते हैं।

Advertisement