जन्माष्टमी पर जैकी भगनानी और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा नया मंत्र ‘कृष्ण महामंत्र’ किया जाएगा पेश

0
77

मुंबई : जैकी भगनानी एक जाने-माने अभिनेता-निर्माता हैं और उनका लेबल जेजस्ट म्यूजिक उन शानदार गानों के लिए जाना जाता है, जिन्हें उन्होंने एक साल के अंतराल में दर्शकों के लिए रिलीज़ किया है। उनके लेबल, जेजस्ट म्यूजिक ने हाल ही में अपनी स्थापना का एक साल पूरा किया है। ऐसे में जैकी भगनानी ने अब घोषणा करते हुए बताया कि इस जन्माष्टमी पर एक नया गीत ‘कृष्ण महामंत्र’ पेश किया जाएगा जिसका मंत्रमुग्ध करने वाले पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है।

Advertisement