चीन बॉर्डर पर रक्षामंत्री की चेतावनी – ‘हमारी एक इंच जमीन कोई ताकत नहीं छू सकती’

0
171

लेह : लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (एलएसी) पहुँचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से भी चीन को कड़े शब्दों में चेतावनी दे दी गयी है। उन्होंने कहा है कि भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताकत नहीं छू सकती। ‘मैं सबको भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि भारत की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता।’ लेह के लुकुंग चौकी पर जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश को भारतीय सेना के ऊपर नाज है। जवानों के बीच आकर मुझे गौरव का अनुभव हो रहा है। ‘हमारे जिन जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है, उनके साथ पूरा देश खड़ा है। भारत ने हमेशा विश्‍व शांति का संदेश दिया है। न ही हमने किसी देश पर आक्रमण किया और न ही उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। भारत हमेशा से वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देता आया है।’

रक्षामंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने कभी भी किसी देश के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने की कोशिश नहीं की है। हाँ, अगर कोई भारत के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने की कोशिश करेगा तो इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं दिया जायेगा

Advertisement