खुशखबरी : 24 घंटे में रिकॉर्ड साढ़े 20 हज़ार से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात

0
167

नयी दिल्ली/कोलकाता : वैश्विक महामारी कोरोना ने देश भर में अपने कहर बरपाने की कहानी जारी रखी है लेकिन इसी बीच लोगों के लिए एक खुशखबरी भी आई है। देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 20,572 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है और वे स्वास्थ्य हो गए हैं। संक्रमण की बढ़ती गति के बीच इतनी बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य होना राहत की बात है। रिकॉर्ड संख्या में लोगों के ठीक होने से लोगों के ठीक होने की दर भी बेहतर होकर 63.24% पर पहुँच गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। वहीं बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 29,429 नए मामले भी सामने आए हैं। अभी तक देश में ठीक हो चुके लोगों की संख्या, मौजूदा संक्रमितों की तुलना में 2,72,191 ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : बंगाल : कोरोना संक्रमण से 20 और लोगों की मौत, संक्रमण का मामला साढ़े 34 हजार के करीब

Advertisement