कोविड-19 : देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,701 नए मामले

0
149

संक्रमितों की संख्या 8.78 लाख के पार
नयी दिल्ली/कोलकाता : कोविड-19 के संक्रमण प्रसार का दायरा रोजना वृहद होता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के आँकड़ों ने फिर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। सोमवार को रिकॉर्ड 28,701 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 8,78,254 पर पहुँच गया है। यह जानलेवा वाइरस 24 घंटे में 500 और लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जिससे मौत का कुल आँकड़ा 23,174 पर पहुँच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड-19 को मात देकर 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यह चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

Advertisement