कोरोना से चंदननगर की डिप्टी मेजिस्ट्रेट की मौत

0
210

हुगली : कोरोना की चपेट में आने से चंदननगर की डिप्टी मेजिस्ट्रेट देवदत्ता राय (38) की मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी श्रमिकों को दूसरे राज्य से लाने व ले जाने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही देवदत्ता राय पर काम का दबाव काफी बढ़ गया था। दूसरे राज्यों से जो श्रमिक डानकुनी आए थे उनकी देखरेख की जिम्मेदारी देवदत्ता पर ही थी। जानकारी के अनुसार इसी कार्य के दौरान वे कोरोना की चपेट में आ गयीं। उनके पति भी कोरोना संक्रमित पाए गए। पहले तो बैरकपुर में उनका इलाज चल रहा था।

रविवार को देवदत्ता की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें श्रीरामपुर के अस्पताल में स्थानान्तरित किया गया, जहाँ सोमवार को उनकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतका का 4 साल का एक बेटा भी है।

Advertisement