कोलकाता : कोरोना संदिग्ध व उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है। घटना पाटुली क्षेत्र की बताया गयी है। पीड़ित परिवार की तरफ से इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पीड़ित कोरोना संदिग्ध का आरोप है कि उसके पड़ोसियों ने उसकी जूतों से पिटाई की। वहीं उसे बचाने आयी गर्भवती पत्नी एवं बच्चे को भी पड़ोसियों ने पीटा। बताया गया है घटना की शुरुआत मंगलवार को हुई थी जब उसकी पत्नी घर पर कपड़े सुखाने गयी थी। आरोप है कि उसी वक्त पड़ोसियों ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। फिर कोरोना संदिग्ध की जूतों से पिटाई की और उसकी पत्नी व बच्चे के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
वहीं पड़ोसियों ने उक्त आरोपों को गलत बताते हुए कोरोना संदिग्ध व उसके परिवार पर होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पड़ोसियों का कहना है कि उक्त व्यक्ति व उसका परिवार होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था। वे अपार्टमेंट में घूमते थे। इससे दूसरे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि उक्त व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है। वहीं उसकी पत्नी एवं बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।