आज दिल्ली में सचिन पायलट, जे. पी. नड्डा से हो सकती है मुलाकात

0
96

नयी दिल्ली : राजस्थान की सियासत में आए भूचाल से राजनीति का गलियारा गुलजार है। सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट सोमवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद पायलट के भजपा में शामिल होने को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
गौरतलब है कि सचिन पायलट ने रविवार की शाम दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से ही राजस्थान में कांग्रेस के सरकार की साख हिलती हुई नजर आ रही है। ऐसे में राजस्थान की राजनीति के लिए सोमवार का दिन काफी अहम है।

कांग्रेस पार्टी ने व्हिप जारी कर पार्टी के सभी विधायकों को बैठक में बुलाया है। व्हिप का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही कांग्रेस आलाकमान ने दिग्गज नेताओं को राजस्थान की सरकार को बचाने के लिए दिल्ली से रवाना किया है।

गौरतलब है कि राजस्थान में गहलोत सरकार को करीब 120 विधायकों का समर्थन हासिल है। ऐसे में 18 विधायक टूट जाने पर भी उनकी सरकार अल्पमत में नहीं आएगी। यही वजह है कि राज्य में थर्ड फ्रंट बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement