आईटीसी विवेल ने ब्रांड एम्बेसडर कृति सैनन के साथ किया नया टीवीसी लॉन्च

0
150

कोलकाता :आईटीसी विवेल का फलसफा ’अब समझौता नहीं’ महिलाओं की समानता, उनके सशक्तिकरण के बारे में मुखर रहा है, वह महिलाओं को प्रोत्साहित करता है कि वे पूरे देश में यथास्थिति पर सवाल उठाएं, बेहिचक अपनी राय ज़ाहिर करें, अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करें और बिना समझौता किए अपनी पसंद पर कायम रहें।

बॉलीवुड की डायनमिक और उभरती हुई प्रतिभावान अभिनेत्री कृति सैनन आईटीसी विवेल की ब्रांड एम्बेसडर हैं और कंपनी ने एक नई विज्ञापन फिल्म बनाई है जिसमें महिलाओं के अदम्य जज़्बे को दर्शाया गया है, इसमें दिखाया गया है कि चुनौती चाहे छोटी हो या बड़ी नारी शक्ति अपने मजबूत इरादे के साथ उनसे पार पा सकती है। इस विज्ञापन फिल्म में ऐसी कहानी प्रस्तुत की गई है जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को अपनी जैसी प्रतीत होंगी। इसमें संदेश दिया गया है कि महिलाएं आत्मविश्वास से पूर्ण हैं और किसी भी किस्म के हालात में वे समझौता नहीं करतीं तथा शांतचित्त रहते हुए तीक्ष्ण बुद्धि से स्थिति को संभाल लेती हैं। इस विज्ञापन फिल्म की संकल्पना ब्रांड डेविड द्वारा की गई है। विवेल के फलसफे ’अब समझौता नहीं’ को भावनात्मक एवं तार्किक तरीके से प्रकट किया गया है।

Advertisement