अनोखे तरीके से प्रेम मिलन ने मनाया स्वाधीनता दिवस

0
83
रोगियों में फल, मास्क व सैनिटाइजर वितरित करते चंद्रकांत सराफ व अन्य।

कोलकाता : 74वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर राज्यभर में जहां सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर शनिवार को झंडोत्तोलन के साथ कई तरह के आयोजन किये गये। वहीं, स्वयंसेवी संस्था प्रेम मिलन (कोलकाता) ने एक नायाब तरीके से स्वाधीनता दिवस मनाया। प्रेम मिलन (कोलकाता) के प्रधान सचिव चंद्रकांत सराफ के नेतृत्व में 15 अगस्त के दिन श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल (बड़तल्ला स्ट्रीट)मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी (रवींद्र सरणी) में स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती मरीजों को फल, संदेश, मास्क व सैनेटाइजर बांटा गया। सराफ ने बताया कि न केवल दोनों अस्पतालों के 100 मरीजों को खाद्य व कोरोना सुरक्षा सामग्री दी गई, बल्कि उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई। इसके अलावा दोनों अस्पतालों के कई चिकित्सक व कर्मचारियों को सैनेटाइजर पैन दिया गया।

सराफ ने बताया कि इन रोगियों को बीमारी से आजादी दिलाने को ही प्रेम मिलन सही मायने में स्वाधीनता दिवस का पालन मानता है। डॉ. केके राय, विनय प्रसाद, प्रदीप शर्मा व अजय सिंह की भूमिका सराहनीय रही। दूसरी ओर, हुगली जिले के हमीरागाछी के ब्राह्मणपाड़ा स्थित मानव सेवा ट्रस्ट के वृद्धाश्रम में भी प्रेम मिलन (कोलकाता) के अध्यक्ष सज्जन सराफ के नेतृत्व में 65 लोगों के बीच फल, मिठाई, सैनेटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर केके राय, हरिप्रकाश सोनी, रेणु सिंह, ज्योति सराफ, प्रदीप शर्मा, विनय प्रसाद, अजय सिंह, मुकेश,सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement